Mysore I An International NSDC Approved Skill Training & Research Organization ITRC Organize State Level Scholorship Examination " TALENT HUNT 2015" at Mysore, Karanataka.
At the State-level scholarship Examination over 1300 students participated in Karnataka for the test of IT, Accounting & Soft Skills. Passed students were provided scholorships by ITRC authorized training center at karnataka.
मनावर। आईरशिक्षण संस्थान द्वारा शासकीय महाविद्यालय, मनावर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, उच्च षिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन 10 फरवरी 2015 को प्रातः 10 बजे प्राचार्य श्री आई.एस.सस्तिया एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्रीमती सुवंता मुवेल द्वारा माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उक्त 21 दिवसीय प्रशिक्षण योगाचार्य श्री अनिलजी सोनी द्वारा संचालित किया जा है। इस अवसर पर योगाचार्य श्री अनिल जी सोनी ने सभी युवाओं को प्राणायाम एवं आसनों के बारे में व्यावहारिक एवं प्रायोगिक तौर पर जानकारी दी।
श्री सोनी
धार।विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन 05 जनवरी 2015 को शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार में डाॅ. कुसुम बौरासी, प्रभारी (स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क प्रशिक्षणकार्यक्रम का आयोजन आईटीआरसी संस्थान द्वारा शुरू किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को फायनेंशियल अकाउन्टिंग (टैली 9.2) का प्रशिक्षण दिया गया। अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देष्य विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट करके रोजगार हेतु तैयार करना है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बेसिक टेली, व्हाउचर के प्रकार एवं एंट्री, बैलेंस शीट बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
धार। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन 05 जनवरी 2015 को शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार में डाॅ. कुसुम बौरासी, प्रभारी (स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क प्रशिक्षणकार्यक्रम का आयोजन आईटीआरसी संस्थान द्वारा शुरू किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को फायनेंशियल अकाउन्टिंग (टैली 9.2) का प्रशिक्षण दिया गया। अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देष्य विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट करके रोजगार हेतु तैयार करना है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बेसिक टेली, व्हाउचर के प्रकार एवं एंट्री, बैलेंस शीट बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार के प्राचार्य डाॅ.एस.एन. मण्डलोई ने बताया कि विद्यार्थियों को बेसिक के साथ-साथ टेली अकाउन्टिंग का ज्ञान होना भी अतिआवश्यक है। उक्त प्रशिक्षण में सामान्य/पिछड़ा/अजजा. के विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें विद्यार्थियों को नोट-बुक, पेन एवं पाठ्य सामाग्री नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई। आईटीआरसी संस्थान की उच्च गुणवक्ता एवं प्रशिक्षण की दक्षता को देखते हुए डाॅ. बौरासी ने बहुत सराहा तथा आगे भी इस प्रकार के आयोजन हेतु आईटीआरसी प्रशिक्षण संस्थान को मंगलकामनाएॅं दी।
उक्त प्रशिक्षण में 60 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया जिन्होने आईटीआरसी संस्थान के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण प्रणाली को सर्वश्रेष्ठ आंका। छात्रों को प्रदान की गई 250 पृष्ठों की प्रशिक्षण सामाग्री विशेषरूप से बेहत पसंद आयी। आईटीआरसी संस्थान के निर्देषक श्री रिजवान खान ने बताया कि आईटीआरसी एक अंतराष्ट्रीय स्तर कीप्रशिक्षण संस्था है जिसके प्रशिक्षण केन्द्र भारत के समस्त राज्यों के अलावा 4 अन्य देशों में भी संचालित किये जा रहे है प्रशिक्षण की उच्चश्रेणी की गुणवक्ता के कारण ही भारत शासन की कौशल विकास प्रशिक्षण की सर्वोच्च संस्थान एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन) द्वारा आईटीआरसी के साथ प्रशिक्षण पार्टनर के तौर पर अनुबंध किया गया ।
">...-->
Another feather in the crown of ITRC. ITRC is now empanelled with NSDC (National Skill Development Corporation) for imparting skill development trainings in India.
This will open new avenues for our stakeholders by giving business opportunities as well as creating job opportunity for students. ITRC has always been known for providing quality training in different Vocational Skills thus, setting bench makers & Trying to surpass our own standards.
दमोह। शजी काॅलेज दमोह में रविवार, 25 जनवरी 2015 एवं सोमवार, 26 जनवरी 2015 को दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले का शुभारंभ रविवारए 25 जनवरी 2015 को प्रातः11 बजे प्रदेश के वित्त एवं जलसंसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया जी की उपस्थिति में किया गया। इस मेले में मण्प्रण् के बहुराष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान आईटीआरसी को आमंत्रित किया गया। जिसे संस्थान ने स्वीकारते हुए आयोजन में भाग लिया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले में संस्थान के प्रवक्ता श्री रमाकांत शर्मा ने युवाओं को रोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाॅं उपलब्ध कराई। इस मेले में
इंदौर । सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान आईटीआरसी ने हाल ही में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) से अनुबंध किया जिसके तहत ‘‘रोजगार लिंक कौशल विकास प्रशिक्षण" (ELSTP) के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस अनुबंध के तहत राष्ट्रीय स्तर की उच्च श्रेणी की संस्थाओं को चयनित किया जाना है जिसमें आईटीआरसी को चयनित कर 3 वर्ष का अनुबंध किया गया है। इस अनुबंध में आईटीआरसी राजस्थान के निवासी विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलायेगी। यह अनुबंध 24 दिसंबर 2014 को जयपुर के RSLDC मुख्य कार्यालय में आईटीआरसी के डायरेक्टर श्री रिजवान खान एवं
With the growth of Computer Technology, Software programs and Internet exponentially growing in our daily functioning has left all categories of consumers gasping.
This has led to many computer institutes offering franchise of computer education which provides an ease of starting a computer institute with all its assistance to the budding entrepreneurs.
A Research carried out in USA claims the following
• 85% of Business under Franchise scheme is that Business that has a life span of more than 10 years.
• 95% of Business started by Individuals fails within a span of 2 years.
These statics has further expedited
SATWAS - ITRC, Satwas got Selected by Madhya pradesh council for vocational education & training , Bhopal. Under the project various courses like – Banking & Accounting, Business & Commerce, Information & Communication, Soft Skill Programm will be
SATWAS - ITRC, Satwas got Selected by Madhya pradesh council for vocational education & training , Bhopal. Under the project various courses like – Banking & Accounting, Business & Commerce, Information & Communication, Soft Skill Programm will be undertaken by the center.
Now a days Computer Education is compulsory with education. For promoting computer literacy, Madhya Pradesh govt started the project were in free computer education will be provided to 8th passout students.
">...-->
ITRC selected by Madhya pradesh council for vocational education & training , Bhopal
ITRC selected by Madhya pradesh council for vocational education & training , Bhopal
INDORE - India’s leading Information Technology Company, Information Technology Resource Center (ITRC) was selected by Ministry of Labour and Employment to run, the Skill Development Program by Indian government. Under the project ITRC will Provide Free Computer Education.
Director of ITRC Mr. Rizwan Khan said, the Organization has been working for over an decade with 600+ Authorised Training Center all over the Country. ITRC was Certified with International Quality certificate ISO 9001:2008 by Moody International For Best Education. ITRC trained students profile was uploaded on free job portal jobplacements.in.
In this project ITRC will organize various courses - Accounting, Junior Finance Assoicate, Small Office/Home Office Enter, Marketing Associate, Human Resourse Associate, Finance Associate, Computer Fundamental, MS Office & Internet, Tally, Fundamental of JAVA Programming, Desk top Publising, Basic of Computer, Graphic Designing, Web Designing, E-Commerce, Retail Option, Soft skill for baseline staff in service sector, Spoken English and Communication Skill, Soft skill for front line assitance, Hardware Networking. Under the program students will be issued Govt. Certificate from the Ministry of Labour and employment and the total fees of passout student will be refunded.
">...-->